फतेहपुर, नवम्बर 12 -- धाता। भाकियू टिकैत गुट द्वारा चौराहा में चक्का जाम की नीति फेल हो गई। प्रमुख चौराहा में भारी पुलिस बल पहले ही मुस्तैद हो गया। अफसरों ने किसान नेताओं की अधिकारियों कराई वार्ता के बाद धरना समाप्त हो गया। आगामी बैठक में वर्षो से लंबित समस्याओं का हल कराने का आश्वासन दिया है। नगर पंचायत कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना में सैकड़ो किसान नेता जुटे रहे। वर्षो से की लंबित शिकायतों का हल न कराए जाने पर किसान नेताओं ने आवाज बुलंद की थी। ऐलान किया था कि धरना में अधिकारी नहीं पहुंचे तो धाता सिराथू मार्ग के प्रमुख चौराहा को चक्का जाम कर दिया जाएगा। इसी को लेकर बुधवार को खागा सीओ, एसओ समेत भारी पुलिस बल मुस्तैद हो गया। किसान नेताओं ने मांगो को लेकर हल्ला बोलते हुए चौराहा चक्का जाम की ओर ...