बांदा, जनवरी 16 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में मुख्य चौराहे के सुंदरीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग ने व्यापारियों को नोटिस दी है। व्यापार संघ चौराहा बचाओ संघर्ष समिति का तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। व्यापारियों ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नही हुआ तो आंदोलन करेंगे। अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व मे तीसरे दिन व्यापारी मुख्य चौराहे मे अनशन मे बैठे रहे। शुक्रवार को बबलू, रामविकास, ब्रजराम, राजू, बिंदा प्रसाद ने अनशन किया। अनशनकारियों ने कहा कि मेन चौराहे से ही नाप की जायेगी। चौराहा का एरिया व सड़क की नाप को कम करने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नही किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...