कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। ट्रैफिक माह के तहत एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने एसजे, विद्या निकेतन हंसपुरम में छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी और अवहेलना होने के दुष्परिणामों से अवगत कराया। कहा कि चौराहे पर सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रासिंग का उपयोग करें। वाहन चलाते समय किसी कीमत पर मोबाइल पर बात न करें। उधर टीआई पश्चिम जोन प्रभारी ने कल्याणपुर क्रासिंग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों पर जाति लिखे वालों का चालान किया। टाटमिल चौराहे पर सेक्टर प्रभारी ने कारों में लगी काली फिल्म उतरवाई। कहा कि हर वाहन सवार नियमों का पालन करें तो 50 फीसदी हादसे टाले जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...