लखीमपुरखीरी, जनवरी 5 -- शहर के व्यस्ततम हिदायत नगर चौराहा पर सोमवार को उस समय लम्बी जाम लग गई जब एक क्रेन चालक बीच चौराहा पर वाहन खड़ा कर चला गया। सड़क के बीचोंबीच खड़ी क्रेन के कारण चारों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कुछ ही देर में भीषण जाम लग गई। दोपहिया, चारपहिया और एंबुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रही। पांच मिनट बाद क्रेन का चालक वापस आया और क्रेन को लेकर चला गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखा गया कि चौराहे पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप है, वाहन चालक परेशान हैं और मौके पर ट्रैफिक पुलिस का कोई भी जवान मौजूद नहीं है। सोमवार को पुराने एसपी बंगला फील्ड में बाजार लगने से वैसे भी जाम लगी रहती है, ऐसे में सड़क पर क्रेन छोड़कर चले जाने पर लोगों को काफी दिक्कत हुई। लोगों ने लाप...