श्रीनगर, सितम्बर 7 -- विकासखंड कीर्तिनगर में प्राधिकरण के तहत लोगों के घरों का चालान किए जाने पर स्थानीय लोगों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। रविवार को चौरास में प्राधिकरण के विरोधस्वरूप एक बैठक आहूत की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने बडी संख्या में पहुंचकर प्राधिकरण का जोरदार विरोध किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि चौरास की जनता पर प्राधिकरण के तहत कार्यवाही होती है तो इसका विरोध कर आंदोलन किया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य मढी चौरास निर्मला देवी भंडारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डा. प्रताप भंडारी, डा. उत्तम भंडारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजयंत निजवाला, नरेंद्र भंडारी, विनोद चमोली ने कहा कि चौरास क्षेत्र की जनता पर 35 साल पुराने महायोजना के प्लान को लेकर प्राधिकरण के तहत लोगों के घरों का चालान किया जा रहा है। कहा कि पूर्व की...