श्रीनगर, जून 3 -- गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में स्थित खेल मैदान में सिथेंटिक ट्रैक बनाए बनाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र नेता विरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। विरेंद्र बिष्ट ने कहा कि विवि का मुख्य खेल मैदान 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था, जबकि इसकी एवज में बने दूसरे खेल मैदान की स्थिति भी खराब है। बिष्ट ने कहा कि खेल से जुड़े छात्रों के लिए मैदान का नवनिर्माण कर सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाए, जिससे भविष्य में छात्रों को लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...