श्रीनगर, सितम्बर 9 -- विकासखंड कीर्तिनगर के चौरास क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि विगत चार दिनों से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सांक्रो डॉ. प्रताप सिंह भंडारी ने कहा कि विगत चार दिनों से चौरास क्षेत्र के सांक्रों, संगम विहार, विद्या विहार, डुंगरी, थापली आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप पड़ी हुई है,जिस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को कई बार समस्या के बारे में बताया गया है, बावजूद भी कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। उधर, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेश पाल ने कहा कि अभी तक उपभोक्ताओं की ओर से कोई भी शिकायत नहीं मिली है। यदि शिक...