मथुरा, सितम्बर 15 -- राया। प्राचीन मदनमोहन मंदिर के महंत दीनबन्धु दास महाराज के सानिध्य में 20 अगस्त से प्रारंभ हुई ब्रज चौरासी कोस पदयात्रा का सोमवार को कस्बा पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। शाम को गणेश बाग से चलकर हाथरस मार्ग, कटरा बाजार होते हुए यात्रा रामलीला मैदान पहुंची। यहां पर सेवाभावी श्रद्धालुओं ने यात्रा में पुष्प वर्षा कर साधु-संतों का स्वागत कर प्रसादी का आयोजन किया। इस दौरन रमेश चंद्र बजाज, पवन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, भूपेश अग्रवाल, संजय बजाज, सचिन अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, प्रमोद गोयल, अनुज गोयल, पुनीत चौबे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...