हरदोई, फरवरी 24 -- हरदोई, संवाददाता। उपजिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने विकास खंड टड़ियावां के अंतर्गत पड़ने वाले 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग व मेला पड़ाव स्थल, रैन बसेरा और साखिन पहाड़पुर में रैन बसेरा, शंखेश्वर मंदिर आदि के अलावा गोपालपुर, सारीपुर ब्रम्हानान, मढ़िया चौराहा, गोडाराव, हास बरौली आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया। परिक्रमा मार्ग में मिट्टी भराव से छूटे हुए गड्ढों में जल्द मिट्टी भराव व मार्ग पर पड़ने वाली माइनर व रजबहा पुलियों की टूटी रेलिंग का कार्य जल्द पूरा करने के सम्बंधित को निर्देश दिए। परिक्रमा मार्ग में पेयजल व्यवस्था के लिए खराब पड़े इंडिया मार्का नलों व जिला पंचायत से बनी गांव साखिन व सिंघीऋषि आश्रम की पेयजल टंकियों को जल्द सही कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं साखिन स्थित रैन बसेरा ...