रांची, मई 11 -- रांची। जमातुल मोमिनीन चौरासी का रविवार को होने वाला चुनाव स्थगित कर दिया गया। चुनाव संयोजक मोहम्मद जुनैद ने बताया की डोरंडा रिसालदार बाबा मजार परिसर में प्रशासन ने चुनाव कराने से मन कर दिया था। प्रशासन का कहना था कि स्थल चयन करने के बाद ही चुनाव कराया जाए। इसको लेकर कई प्रत्याशियों ने एसडीओ से स्थल चयन करने का आगरा किया था। इसके बाद शनिवार को प्रशासन ने चुनाव कमेटी को इस संबंध आदेश जारी किया। जल्द ही चुनाव की अगली तिथि और स्थल की घोषणा की जाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...