जमुई, मई 14 -- अलीगंज । निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के चौरासा गांव के स्व0 ब्रह्मदेव महतो के 40 वर्षीय पुत्र संजीवन कुमार की सड़क दुर्घटना में सोमवार की रात्रि मौत हो गई। इस आकस्मिक हुई घटना से लोग हतप्रभ है, खुशी का माहौल गम में बदल गया,पांच महीने पूर्व से ही महायज्ञ को लेकर तैयारी चल रही है,बुधवार से गांव में महायज्ञ को कलश शोभा यात्रा निकलना है,पीड़ित परिजनों एवम ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव के ही सुबोध महतो के लड़की की शादी पकरीबरमा के मैरेज हॉल में सम्पन्न होना था,बरात मैरेज हॉल में ही आया था उसी शादी में बरात की देखभाल तथा खाना खिलाने के लिए गया था ,खाना खिलाने के बाद रात म लगभग 12 बजे वह वापस आ रहा था,इसी दौरान जमुई-नवादा स्टेट हाइवे -8 पर नवादा जिले धमौल ओपी के बेलखुनडा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्...