कौशाम्बी, जनवरी 23 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद विधानसभा चायल क्षेत्र के ग्राम चौराडीह में विकसित भारत-जी राम जी जनजागरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार शाम पांच बजे कृषक-श्रमिक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान सांसद विनोद सोनकर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने की। वक्ताओं ने कृषकों, श्रमिकों एवं ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही विकसित भारत के संकल्प को लेकर लोगों से योजनाओं का लाभ लेने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा, जिला मंत्री उमेश केसरवानी, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव चेयरमैन इलाहाबाद-कौशाम्बी शिवमोहन मौर्य एव...