हाजीपुर, जून 18 -- हाजीपुर । निज संवाददाता बिहार प्रदेश चौरसिया महासभा की ओर से 13 जुलाई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले चौरसिया राजनीतिक चेतना महासम्मेलन की सफलता की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में बुधवार को हाजीपुर के युशुफपुर में चौरसिया महासभा के अध्यक्ष देव कुमार चौरसिया और संयोजक रवि कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ पर अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के पूर्व अध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया और हरिमोहन प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में बिहार के हर जिले में जाकर यह प्रचार करेगा। चौरसिया समाज के लोगों को महासम्मेलन में आने के लिए न्यौता देगा। अध्यक्ष ने बताया कि महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चौरसिया समाज को राजनीतिक में समुचित हिस्सेदारी दिलाने के साथ पान की खेती को कृषि का दर्जा ...