हल्द्वानी, दिसम्बर 24 -- भीमताल। धारी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज चौरलेख में नवनिर्मित भवन का बुधवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि विद्यालय के पास कक्षा कक्ष नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते 70 लाख रुपए से स्वीकृत कराकर भवन निर्माण किया गया। इससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक इंटर कॉलेज और हाई स्कूल के भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...