घाटशिला, सितम्बर 13 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा पंचायत अंतगर्त चौरंगी सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य जोरो सोर से तैयारी में तैयारी में जुट गए हैं। इस वर्ष चौरंगी सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी 36 वां वर्ष दुर्गा पूजा मनाएगी।चौरंगी पूजा पंडाल तीन पंचायत मौदा, पाथरी एवं बनकाटा पंचायत के एक मात्र पूजा पंडाल बनाया जाता है और देवी दुर्गा की पुजा की जाती है। इस वर्ष दुर्गा पूजा के 36 वां वर्ष पूरे होने के अवसर पर बड़ी धुमधाम से मनाएगी। इसको लेकर कमेटी तैयारियों में जुटी हुई है। वही भव्य पंडाल का निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल निर्माण की जा रही है। आकर्षक विद्युत सज्जा से दुल्हन की तरह सजाई जाएगी। कमेटी के सह सचिव रामचंद्र हेंब्रम ने बताया कि यहां देवी दुर्गा को 80 तोला चांदी और 5 तोला सोने से निर्...