चम्पावत, अगस्त 30 -- लोहाघाट। बाराकोट के लीदू चौमेल गांव के युवक की मुंबई छह मंजिला इमारत ढहने से मौत हो गई। बीते 27 अगस्त को विरार पूर्व, चंदनसार रोड, विजया नगर मुंबई में छह मंजिला इमारत ढह गई थी। लीदू चौमेल निवासी हरीश सिंह बिष्ट (35) पुत्र स्व. उमेद सिंह बिष्ट की मलबे में दबने से मौत हो गई। हरीश के बड़े भाई कुंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि हरीश बीते 12 साल से मुंबई की एक लैंस कार्ड कंपनी में कार्यरत थे। अविवाहित हरीश पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। छह माह पूर्व ही वह गांव आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...