जयपुर ग्रामीण, मई 17 -- जयपुर ग्रामीण के चौमूं क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा मोहन बाड़ी के पास जयरामपुरा क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक निजी स्कूल की बस और जीप के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार करीब आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद तत्परता दिखाते हुए तुरंत घायलों को बस से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना तेज था कि दोनों वाहनों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन बच्चों को मामूली से लेकर मध्यम दर्जे तक की चोटें आई हैं। फिलहाल सभी घायल बच्चों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। ह...