नई दिल्ली, जनवरी 2 -- जयपुर के चौमूं कस्बे में अवैध अतिक्रमण पर शुक्रवार को प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया। प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई के बाद तीन कॉम्पलेक्स को भी सील कर दिया। स्थानीय प्रशासन की टीम के साथ करीब 200 पुलिसकर्मियों का मौके पर मौजूद थे। ये एक्शन बीते दिनों मस्जिद के बाहर पुलिस पर पथराव की घटना के बाद लिया गया है। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए पहले तो इमाम चौक एरिया में मौजूद अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर एक्शन लिया और फिर तीन कॉम्पलेक्स को भी सील कर दिया। ये वे कॉम्पलेक्स हैं जिन्होंने प्रशासन की ओर से लगातार नोटिस मिल रहे थे। कई नोटिस मिलने के बावजूद मिलने अवैध निर्माण को नहीं हटाया जा रहा था। चोमू नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक संदीप सिंह कविया ने बताया, 'अवैध रूप से निर्मित इमारतों को सील किया जा रहा है। इन्हें पहले भी नोटिस जा...