मथुरा, जनवरी 22 -- थाना जैंत के अंतर्गत चौमुहां स्थित थमू थोक में बुधवार रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी सुबह जागने पर हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश में जुट गयी है। कस्बा चौमुंहा स्थित थमू थोक निवासी सतेन्द्र ने बताया कि वह आमतौर पर परिवार के साथ ऊपर बने कमरे में सोते है। उन्होंने बताया कि बुधवार को बच्चे की तबीयत खराब होने के चलते वह नीचे बच्चे के पास सो गये थे। देर रात छत पर चढ़ चोर घर में घुस गये। इस दौरान चोरों ने ऊपर बने कमरे में रखी अलमारी का कुंडा तोड़कर उसमें रखे 80 हजार रुपये की नकदी के अलावा लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। सुब...