मथुरा, मार्च 7 -- विकास खंड के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पांच करोड़ रुपये से कराए जाने वाले विकास कार्य सर्वसम्मति से पास किए गए। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा प्रधान, सचिव और सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुआत बीडीओ अभिमन्यु सेठ ने सभी विकास कार्यो की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए की। योजनाओं के सुझाव लिए गए। एकाउंटेंट देवेंद्र अग्रवाल ने गत वर्ष की कार्रवाई को पढ़कर सुनाया। ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी की अनुमति से नए प्रस्ताव आमंत्रित किए। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंडित शोभाराम शर्मा ने बताया कि करीब पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य चौमुहां ब्लॉक की विभिन्न पंचायतों में कराए जाने है। जरूरतमंद पंचायतों में प्रमुखता से विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्हों...