हाजीपुर, जुलाई 22 -- वैशाली। संवाद सूत्र ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। दूसरी सोमवारी को जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर कमेटी की ओर से रात के 12 बजे पूजा अर्चना के बाद जैसे ही मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया जलाभिषेक के लिए पहलेजा घाट बसंताघाट रेवा घाट आदि जगहों से जलभर कर आए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई और घंटों कतार में खड़े होने के बाद उन्होंने जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना किया। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शाम तक चलता रहा। मंदिर कमेटी की ओर से इस वर्ष जलाभिषेक को लेकर दो अर्घा बनाया गया है। उसी पर श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से जहां सुरक्षा के ...