सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय ललित आश्रम के प्रांगण में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.ललित नारायण मिश्रा की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने किया। श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय ललित बाबू की आश्रम में अवस्थित प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद अन्य कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्व.ललित बाबू चौमुखी प्रतिभा से संपन्न व्यक्ति थे जिन्होंने कांग्रेस पार्टी और देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना जीवन न्योछावर किया। केंद्र सरकार में रेल मंत्री रहते हुए देश और बिहार में रेल मार्ग का जाल बिछा दिया था उनके कार्यों की सराहना पूरे भारत में इस प्रकार हुआ की कुछ षडयंत्र कर्...