गिरडीह, नवम्बर 8 -- सरिया, प्रतिनिधि। हजारीबाग रोड के प्रक्षेत्र के चौबे स्टेशन पर शराब के साथ युवक धराया है। कैंपिंग ड्यूटी के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने संदेह के आधार पर प्लेटफॉर्म नम्बर 03 से एक युवक को रोककर पूछताछ की। साथ ही उसके पास के झोले की तलाशी ली गई। जिसमें 14 बोतल ब्लेंडर क्लासिस प्रीमियम विस्की पाया गया। आरपीएफ प्रधान आरक्षी शंभू शरण प्रसाद और आरक्षी आशीष यादव चौबे ने बताया कि संभवत: युवक 18626 अप हटिया पटना एक्सप्रेस से शराब लेकर जानेवाला था। पूछताछ में उसने अपना नाम धर्मेन्द्र राय, पिता- चंडेश्वर राय, गावं सुकुमारपुर, थाना -राघोपुर, जिला- वैशाली बिहार बताया है। कहा कि बिहार में चुनाव है ऐसे में वहां शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक बोतल की कीमत 520 रुपया एवं प्रत्येक की मात्रा 375 एम एल अंकित पाया ग...