सासाराम, दिसम्बर 4 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व दिव्यांग दिवस पर बुधवार को जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय में आयोजित प्रतियेागिता में पीएमश्री चौबे उच्च जवाहर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। प्रतियोगिता में उक्त विद्यालयों के बच्चों ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न अवसरों पर सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिसमें सभी वर्ग के बच्चे प्रतिभागी बनते हैं। शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का आयोजन जिलास्तर पर होते रहना चाहिए। संगीत प्रतियोगिता में उक्त विद्यालय के सुमित कुमार ने द्वितीय व सूई-धागा प्रतियोगिता में मनु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...