कानपुर, नवम्बर 20 -- चौबेपुर कस्बे के नई बस्ती में एक नवनिर्मित मकान में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला। मकान जितेंद्र सिंह का है। उन्होंने बताया कि 45 वर्षीय सौरभ सिंह जोरावरपुर निवासी है। वह शराब का लती था घर नहीं जाता था। पंद्रह दिन से वह यहां रह रहा था। वहीं, पुलिस ने अधिक शराब पीने व सर्दी लगने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौबेपुर इंस्पेक्टर आशीष कुमार चौबे ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम से ही पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...