मिर्जापुर, अक्टूबर 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के चौबेटोला से पंचमी का प्राचीन भरत मिलाप शनिवार की रात दस बजे से निकाला गया। भरत मिलाप में दो दर्जन के करीब मनमोहक झांकियां देखने के लिए जिले के बाहर से भी लोग पहुंचे थे। भगवान राम व भरत का मिलन देख मौजूद लोगों के आंखों से आंसू छलक पड़े। मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। इसके बाद झांकियों की कतार धीरे धीरे आगे बढ़ने लगी। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व पीएसी की ड्यूटी लगाई गई थी। वही एएसपी नितेश सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे। भरत मिलाप की झांकी चौबेटोला से शुरु होकर तुलसी चौक, पेहटी का चौराहा, डंकीनगंज, टटहाई रोड, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, रामविलास चौराहा, त्रिमोहानी, बसनही बाजार, घंटाघर, खजांची का चौराहा, गिरधकर का चौराहा, बेलतर होते हुए पुन: वहीं पहुंचकर समापन हुआ। इस दौरान रास्ते ...