घाटशिला, अप्रैल 20 -- जादूगोड़ा । हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के राखा माइंस में आज लगभग चौबीस वर्षो बाद साफ सफाई से लेकर रंगाई पुताई का कार्य युद्ध स्तर पर चालू हो गया है । जिससे कि स्थानीय लोगों में अब रोजगार की आस जगी है । बता दे की वर्ष 2001 में राखा माइंस में सही से उत्पादन नहीं होने के कारण कंपनी को बंद करना पड़ा था । जिसके बाद से कंपनी बंद पड़ गई थी जबकि इसके कार्यरत लगभग 1200 मजदूर बेरोजगार हो गए थे । हालाकि वर्षो बाद वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस माइंस की खुलने की बात कह बड़े ही धूमधाम से भूमिपूजन किए थे परन्तु चुनाव में मिली हार के साथ ही भाजपा कि सरकार नहीं बनने से माइंस खुलने की बात ठंडे बस्ते में चली गई थी । वहीं अब इस माइंस को जिंदल कंपनी के द्वारा 2700 करोड़ में खरीदा गया है जिसके बाद शन...