हमीरपुर, नवम्बर 12 -- मुस्करा, संवाददाता। थानाक्षेत्र के इमिलिया गांव में एक युवक का शव उसी के खेत पर संदिग्धावस्था में मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक मंगलवार दोपहर से लापता था। गांव निवासी मां रामश्री ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे उसका 25 वर्षीय पुत्र कुलदीप खेतों की जुताई (बखरने) के लिए निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। बुधवार को उसकी तलाश शुरू की तो कुलदीप अपने ही खेतों के पास मृतावस्था में मिला। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कुलदीप विवाहित था, लेकिन पत्नी से आपसी विवाद और तनाव के कारण करीब चार वर्ष पहले ही दोनों अलग हो गए थे और पत्नी मायके चली गई थी। इस कारण कुलदीप तनावपूर्ण जीवन जी रहा था और शराब का सेवन भी करता था। पुलिस को घटनास्थल पर मृतक के शव के पास शराब भी पड़ी हुई मिली है। मृतक की मां की सूचना पर पुलिस ने शव को अप...