कुशीनगर, जून 19 -- दुदही, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं को अनियमित विद्युत कटौती अब भारी पड़ने लगी है। 18 घंटे की बजाय मात्र आठ से दस घंटे बिजली मिल रही है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। दुदही क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए बहपुरवा में 33/11 केवीए का उपकेंद्र है। इस उपकेंद्र के सहारे 30 हजार घरेलू उपभोक्ता, एक हजार कामर्शियल, 80 पॉवर कनेक्शन तथा 40 ट्यूबवेल को बिजली आपूर्ति की जाती है। वैसे तो दुदही के लिए 18 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश है, लेकिन वर्तमान में आठ से दस घंटे आपूर्ति भी बमुश्किल मिल पा रही है। अच्छा खासा राजस्व देने वाला यह उपकेंद्र उपेक्षा का शिकार हो गया है। उपभोक्ताओं को मानक के अनुरूप आपूर्ति नहीं मिलने के साथ ही दिन भर में आधा दर्जन बार ट्रिपिंग, फाल्ट और लो वोल्टेज उपभोक्ताओं के आक्रोश में रोजाना इजाफ...