बक्सर, नवम्बर 29 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सिंडिकेट नहर पुलिया के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान के चौबीस घंटे के भीतर फिर से फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया। वहीं एक दिन की कार्रवाई के बाद स्थानीय नगर परिषद का बुलडोजर शनिवार को शहर में कहीं नहीं दिखा। जबकि सिटी मैनेजर ने इस अभियान को निरंतर जारी रहने की बात कहीं थी। दरअसल, शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने शहर के सिंडिकेट पुलिया व इसके आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। सड़क व फुटपाथ क्षेत्रों में फैले अवैध कब्जों को हटाया गया, लेकिन अभियान खत्म होते ही बमुश्किल चौबीस घंटे भी नहीं बीते और अगली सुबह फिर से वही पुराना नज़ारा दिखाई देने लगा। गुमटी, ठेला दुकानें दोबारा सड़कों पर सज गई। इतना हीं नहीं जिनके अस्थाई दुकानें बांस-बल्ले व शेड में थे, वे सड़क पर चौकी डालकर दुकानें लगा ...