एटा, सितम्बर 23 -- 24 घंटे में ब्लाक निधौली कलां के पास दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दो लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। दोनों ही हादसे कुछ दूरी पर हुए है। थाना निधौली कलां के गांव लालपुर निवासी अंगनलाल (60) पुत्र नंदराम मंगलवार दोपहर को ऑटो में बैठकर निधौलीकलां जा रहे थे। खाद बीज की दुकान पर जानकारी करने के लिए जा रहे थे कि इसी समय बाइक सवार ने वृद्ध में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। कुछ देर बाद इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। दूसरी तरफ थाना निधौली कलां के गांव होर्ची निवासी नरेश चन्द्र (41) पुत्र राम सिंह सोमवार शाम को बाइक से जा रहे थे। ब्लाक निधौलीकलां से कुछ पहले ही पहुंचे, तभी अ...