प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- नैनी/सोरांव। हिन्दुस्तान टीम प्रयागराज में चौबीस घंटे के अंदर दो जगह पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए। इसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। नैनी में डीपीएस चौराहे के समीप नैनी पुलिस और एसओजी टीम संयुक्त रूप से गुरुवार देर रात चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस टीम के रुकने का इशारा किया तो दोनों बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए कछार की ओर से भागे। पुलिस ने पीछा कर जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान राहुल पासी निवासी मुंडेरा बाजार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके साथी विजय कुमार निवासी पिपरी कौशाम्बी को दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के पास से साढ़े 86 हजार रुपये नकदी...