पूर्णिया, मई 21 -- बनमनखी संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल के दो अलग-अलग थानाक्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर दो लूटकांड के बाद पुलिस गस्ती पर सवाल उठ रहे हैं। दोनों लूट की घटना को सशस्त्र अपराधियों ने सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंजाम दिया था। दोनों ही घटना में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। मक्का व्यवसाय की 100 क्विंटल मक्का एवं ट्रैक्टर को सशस्त्र अपराधियों ने रात 2:30 बजे लूट लिया था तथा ट्रैक्टर ड्राइवर को अपराधी कब्जे में लेकर सुबह 5:00 तक आंख पर पट्टी बांधकर बनमनखी में घूमता रहा। इस दौरान बनमनखी पुलिस की गस्ती गाड़ी से अपराधी कैसे बचती रही? यह सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं सरसी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सशस्त्र अपराधियों ने थाने से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बंगाल के मवेशी व्यवसायियों से 3 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए एवं व्यापारिय...