आजमगढ़, अगस्त 19 -- लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। रविवार से एक बार फिर घाघरा के जलस्तर बढ़ने लगा हैं। सोमवार को 24 घंटे में छह सेमी जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी। जल स्तर बढ़ने से पांच गांवों में नदी कृषि योग्य भूमि की कटान कर रही है। जबकि कई गांव के संपर्क मार्ग पानी में डूब गए हैं। बाढ़ के पानी से 10 हजार आबादी प्रभावित हुई है। जलस्तर बढ़ने और कटान होने से तटवर्ती गांवों के लोगों में दहशत बनी है। नदी का रौद्र रूप अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। विभिन्न बैराजों से घाघरा में पानी छोड़े जाने से ग्रामीणों में चिंताए बढ़ गयी है। जलस्तर लगातार बढ़ने से तटवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। नदी के तेज बहाव से कई ग्राम पंचायतों में उपजाऊ जमीन का कटान हो रहा है। देवारा खास राजा के झगरहवा ...