बाराबंकी, फरवरी 8 -- सफदरगंज। एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी सदर की अगुवाई मे शुक्रवार को कस्बा सफदरगंज से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध कब्जा धारकों को 24 घंटे की मोहलत दी गई है। कब्जा न हटने पर उसे जेसीबी हटाने का निर्देश अधिकारियों ने दिया। रेलवे विभाग द्वारा सफदरगंज रेलवे स्टेशन के निकट बन रहे रेलवे गोदाम तक जाने के लिए गई पक्की सड़क की पटरी तक कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है। पीडब्लूड़ी विभाग द्वारा पूर्व मे दुकानदारों व मकानों को नोटिस दी थी। लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटा। जिस पर शुक्रवार को एसडीएम आर जगत साई, सीओ सदर हर्षित चौहान की अगुवाई में राजस्व व पुलिस टीम ने घोषणा की कि 24 घंटे के अंदर सभी कब्जे स्वत: हटा लिया जाए। इस मौक़े पर तहसीलदार भरत सिंह, नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला, प्रभारी...