अयोध्या, मई 13 -- गोसाईगंज, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र गोसाईगंज के उपभोक्ता चौबीस घंटे से बिजली सप्लाई से वंचित हैं। भीषण गर्मी के चलते लोगों की नींद गायब हो गई है। इतना ही नहीं रोजमर्रा की जरूरते भी नहीं पूरी हो पा रही हैं। मोबाइल तक को चार्ज करने के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा है क्योंकि इन्वर्टर भी जबाब दे चुके हैं। उसके बाद भी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं का फोन भी नहीं उठा रहे हैं। जिससे बिजली न आने और कब तक आने की सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बात दें रविवार की दोपहर बाद गोसाईगंज तथा उसके ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त आंधी तूफान आया था। जिसके चलते तमाम स्थानों पर विद्युत पोल टूट गए और बिजली सप्लाई में अवरोध पैदा हो गया। उसके बाद से रविवार को पूरी रात और सोमवार...