मुरादाबाद, जून 16 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद कुंदनपुर लाइनपार की बड़ी आबादी पेयजल की समस्या से जूझी। यहां कन्या जूनियर हाईस्कूल के आसपास के बहुत बड़े क्षेत्र में चौदह जून से पेयजल की समस्या रही। इससे तमाम लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ीं। लाइनपार क्षेत्र के कुंदनपुर, प्रकाशनगर, प्रेमनगर, रामेश्वर कॉलोनी, राम तलैया में पेयजल के लिए ज्यादा हाहाकार मचा। काफी प्रयास किए गए तो चौबीस घंटे बाद पेयजल आपूर्ति बहाल हो सकी। पहले काफी देर तक गंदा पानी आने से भी समस्या का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के निवासी जयानंद सुयाल ने बताया कि करीब 20 हजार आबादी ने यहां संकट झेला। इस भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति बंद होने से इस प्रचंड गर्मी में लोग परेशान हुए। यहां पेयजल की आपूर्ति ठप होने से त्राहि त्राहि मच गई। हालात ऐसे हो गए कि टंकियो मे जमा करके रखा गया पानी भी स...