मैनपुरी, मई 31 -- ज्योति। नगर पंचायत ज्योति खुड़िया में घरों से निकलने वाला कूड़ा जलाया जा रहा। नगर पंचायत की गाड़ियां कस्बे से कूड़ा एकत्रित तो करती हैं और बाहर सड़क के किनारे डाल देती हैं। कूड़े के निस्तारण का कोई इंतजाम नहीं है। इस कूड़े में नगर पंचायत कर्मी आग लगा देते हैं। जिससे दिन-रात कूड़ा जलता है और पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। कस्बे के लोगों ने पर्यावरण के दृष्टगति कूड़ा न जलाने और इसके उचित समाधान की मांग डीएम से की है। ज्योति खुड़िया में इन दिनों सांस लेना मुश्किल है। हवा में जहर घोला जा रहा है। सांस लेने वाली शुद्ध हवा को जहरीली बनाया जा रहा है। इसका बड़ा कारण कोई और नहीं बल्कि नगर पंचायत है। नगर पंचायत के पास कूड़ा निस्तारण का इंतजाम नहीं है। कूड़ा कस्बे में ही सड़क के किनारे डाला जाता है। जिसमें आग लगा दी जाती है। कूड़े से ...