कटिहार, नवम्बर 24 -- कटिहार, एक संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र के सुरजापुर में जलाशय में 24 घंटे पहले लापता हुई सात वर्षीय शिवानी की शव को पुलिस ने बरामद किया है। मृतका के पिता विनोद मल्लिक ने पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर में खेलने के क्रम में जलाशय में उनकी बेटी शिवानी डूब गई थी। उसे खोजने के लिए ग्रामीणों का सहयोग लिया गया। मगर कुछ भी पता नहीं चला। बरारी थानाध्यक्ष सोमेश कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर में अचानक जलाशय के किनारे लाश दिखाई दिया। जिसे बाहर निकालने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...