भदोही, जनवरी 1 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। मछलीशहर-वाराणसी मार्ग निर्माण में एनएचआई एवं कार्यदायी संस्था बरती जा रही लापरवाही को जिला प्रशासन ने गंभीरता से ली तो चौबीस घंटे के अंदर जर्जर नाले पर मरम्मत कार्य हुआ। नगर पंचायत सुरियावां स्थित बाईपास चौराहा के पास एक दिन पूर्व नाले पर खड़ी एक किशोरी का पैर नाला जर्जर होने से धंस गया था। ढलाई के एक सप्ताह बाद ही नाला क्षतिग्रस्त हो गया था। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में गुरुवार को यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन की सख्ती बढ़ी तो चौबीस घंटे के अंदर सड़क खनकर नाले का तत्काल मरम्मत कार्य कराया गया। नाला बना तो स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट की। स्थानीय लोगों की माने तो अटल चौराहा के पास एक सप्ताह पूर्व नाला निर्माण कार्य पूर्ण होने क...