आजमगढ़, जुलाई 1 -- मार्टीनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बरदह थाना क्षेत्र के जमुआवा गांव में रविवार की रात को 14 हजार रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर की हुई चोरी की घटना का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ही खुलासा कर लिया। चोरी हुए जेवर को परिवार की एक महिला के ही पास से पुलिस ने बरामद कर लिया। यह घटना क्षेत्र में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। बरदह थाना क्षेत्र के जमुआवा गांव निवासी राम अवध मौर्य के परिवार के लोग रविवार की रात को घर में सो रहे थे। रात में चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। आलमारी, बक्सा का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के दो लाख रुपये से अधिक के जेवर, 14 हजार रुपये नकदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। परिवार के लोग सोमवार की सुबह उठे तो घर में बिखरा हुआ सामान देख कर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने डायल 112 पर फोन कर जानकारी दी। मौके पर पह...