मुरादाबाद, अगस्त 6 -- मुरादाबाद। जनसभा स्थल बदलने के बाद आनन फानन 24वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर मंच तैयार किया गया। रात भर काम चला। नगर निगम की टीमें कांठ रोड चमकाने में जुट गईं। आसपास पेड़ों की झाड़ियां काटी गईं। सभा स्थल पर अभी फिनिशिंग टच देने का काम जारी है। मुख्यमंत्री बुधवार को बरेली से दोपहर 1.30 बजे हेलीकाप्टर से दो बजे बिलारी के पीपली गांव में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। वहां एक घंटे रुक कर 3.30 बजे मुरादाबाद सर्किट हाउस आएंगे। यहां से कार द्वारा वह हनुमान वाटिका में 4 बजकर पांच मिनट तक रह कर निरीक्षण करेंगे। इसके बाद संविधान पार्क में 4.25 बजे तक निरीक्षण करेंगे। साढ़े चार बजे 24वीं वाहिनी मैदान में पहुंच कर साढ़े पांच बजे तक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान 1186 करोड़ की योजना...