मथुरा, दिसम्बर 2 -- शहर के चौबियापाड़ा क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। घनी आबादी वाले इस इलाके में हजारों की संख्या में हिंसक बंदर गलियों और मकानों की छतों पर डेरा डाले हुए हैं। ये बंदर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। क्षेत्रीय पार्षद रचना रामकिशन पाठक ने बताया कि इन बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदरों के डर से यहां से निकलना भी किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। आए दिन बंदर स्थानीय लोगो का समान हाथ से छीनकर ले जाते है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि लोगों की सुरक्षा के लिए इन हिंसक बंदरों को पकड़कर आबादी वाले क्षेत्र से दूर छोड़ा जाए, ताकि निवासियों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...