बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। कार्तिक मास चौबारी मेला के चलते बुधवार को श्रद्धालुओं की आई भीड़ और वाहनों के चलते रोड ब्लॉक हो गये। दूरंसचार विभाग लालफाटक से रामगंगा पुल से आगे तक वाहनों की लंबी लाइन थी। करगैना रोड की दोनों रेल क्रासिंग भी ब्लॉक हो गईं। ट्रेनों को रोक-रोककर गुजारा गया। शाम तक बदायूं रोड, करगैना रोड पर वाहन रेंगते रहे। ट्रैफिक पुलिस ने चार दिन पहले ही तीन से पांच नवंबर तक मेला के चलते रूट डायवर्जन की व्यवस्था को लागू किया था। जो बुधवार चार नवंबर को बदायूं रोड पर श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे फेल हो गया। सुबह पांच बजे से ही रमागंगा में स्नान वालों की भीड़ उमड़ गई। सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्रालियां, कारें खड़ी थीं। भले ही हैवी वाहनों का आवागमन बंद था, लेकिन तीन पहिया, चौपहिया वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रालियों के चलते बदायूं रोड, रामगंगा पुल प...