बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। रामगंगा के पास लगे चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन भी लोगों की भीड़ रही। भोर में गंगा स्नान के बाद दिन भर खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। शाम होते-होते काफी संख्या में लोग घरों को लौटने लगे। शाम को एक साथ लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ तो जाम की भी स्थिति कुछ देर के लिए बन गई। हालांकि तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के चलते जाम नहीं लगा। गुरुवार को गंगा स्नान के बाद महिलाओं की भीड़ मेले में लगे मीना बाजार में लगी दिखी। इसके बाद फर्नीचर बाजार, बच्चों के लिए लकड़ी के आइटम व खिलौनों की दुकान पर लोग खरीदारी करते दिखे। इसी प्रकार चाट, पकौड़ी के साथ लगे फूड स्टॉलों व झूलों पर भी लोगों की भीड़ दिखी। ऊंचे झूले के साथ ही ट्रेन झूला, ड्रैगन, नाव समेत अन्य झूलों को लोगों ने लुत्फ उठाया। मेले का समापन आठ नवंबर ...