देहरादून, नवम्बर 11 -- चौबटिया समेत राज्य के 93 राजकीय उद्यानों को नए सिरे से पुनर्जीवित किए जाएंगे। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को सर्किट हाउस स्थित औद्यानिक परिषद सभागार में कृषि और उद्यान विभाग की समीक्षा में इसके निर्देश दिए। साथ ही राजकीय उद्यानों और पौधशालाओं में माली के 415 पदों पर भर्ती शुरू करने के भी निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने राज्य के सभी राजकीय उद्यानों और पौधशालाओं में माली के खाली पदों के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द माली के खाली 415 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। मंत्री ने चौबटिया गार्डन के साथ ही राज्य के 93 राजकीय उद्यानों की भी समीक्षा और इन्हें पुनर्जीवित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए। कहाक ि प्रदेश में हॉर्टी टूरिज्म और फ्लोरीकल्चर की संभावनाओं को देखते हुए काम में तेजी लाई जाए।...