अल्मोड़ा, अगस्त 27 -- रानीखेत। चौबटिया क्षेत्र में तीन दिन बाद बीएसएनएल की संचार सेवाएं दुरुस्त हो गई हैं।लाइन में खराबी आने से मोबाइल शो पीस बन गए थे, जिस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चौबटिया क्षेत्र में अधिकांश बीएसएनएल के उपभोक्ता हैं। रानीखेत नगर के चौबटिया क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं तीन दिन पहले चरमरा गई। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। वरिष्ठ व्यावसायी उमेश पाठक ने बताया कि क्षेत्र में अधिकांश लोग बीएसएनएल सेवा के भरोसे रहते हैं। कनेक्टिविटी नहीं होने से अपनों से बात करने में भी परेशानी हो रही थी। लाइनों में आए दिन दिक्कत के चलते अन्य उपभोक्ता भी परेशान रहते हैं। उन्होंने बताया कि दिक्कतों को स्थायी समाधान होना जरूरी है।इधर बीएसएनएल के जेई कैलाश अधिकारी ने बताया कि लोनिवि कार्यालय के पास केबिल...