हल्द्वानी, नवम्बर 11 -- हल्द्वानी। चौफुला से कठघरिया तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। स्थिति यह है कि इस मार्ग पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण आए दिन राहगीर फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। बरसात के बाद से सड़क की हालत और भी खराब हो गई है, लेकिन इसमें सुधार के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। हल्द्वानी के बाहरी वार्डों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली चौफला-कठघरिया सड़क बदहाल हो गई है। पहले से ही खराब सड़क पर मानसून के दौरान सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं। वहीं बारिश के दौरान फुटपाथ की मिट्टी बहने से सड़क का तीन से पांच मीटर तक का हिस्सा कई जगह जमीन से अलग हो गया है। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ ...