हल्द्वानी, जुलाई 11 -- हल्द्वानी, संवाददाता। चौफुला चौराहे में बरसाती नाले से बहकर आया मलबा घरों में घुस गया। शुक्रवार को बारिश शुरू होते ही नाले में पानी के साथ बहकर आया मलबा कॉलोनी के घरों में घुस गया। बारिश बंद होने के बाद भी घंटों तक घरों में जमा मलबे को निकालने के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इसके लिए स्थानीय लोगों ने नाले के डायवर्जन में बरती जा रही लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। हल्द्वानी में बारिश शुरू होते ही नाले कहर बन कर बहने लगते हैं। सिंचाई विभाग ने नाले से गैरवैशाली क्षेत्र को खतरा होने के कारण इसे चौराहे से कठघरिया की ओर जाने वाली सड़क की दिशा में डायवर्ट किया है। काम पूरा नहीं होने से कई जगह अस्थाई इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तेज बारिश शुरू होते ही चौफुला, वन चौकी के पास मौजूद नाले में पानी के साथ मलबा ...