प्रयागराज, नवम्बर 1 -- चौफटका पुल पर हिट एंड रन की घटना के चार दिन बाद कैंट थाना पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक नाबालिग निकला। वह अपने रिश्तेदार की कार बिना बताए लेकर निकला था और पुल पर अचानक स्टेयरिंग छूटने से हादसा हुआ। इसके बाद वह भाग निकला था। सूत्रों की मानें तो कार चालक माफिया अतीक के शूटर आबिद का रिश्तेदार है। चौफटका पुल पर 29 अक्तूबर की सुबह तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक व एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में प्रीतमनगर के रोहित कुशवाहा की मौत हो गई थी। जबकि एक महिल समेत तीन घायल हो गए थे। घटनास्थल पर कार की मिली नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, तो पूरामुफ्ती के भरेठा गांव का नाबालिग किशोर निकला। हादसे के बाद वह मरियाडीह बम्हरौली के जंगल में कार खड़ी कर भाग गया था। पुलिस कार को कब्जे में लेकर ...